न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
कोरोना वाइरस महामारी के बीच में एक अच्छी ख़बर सामने आई है। सरकारी आँकड़े के अनुसार, नए मिले संक्रमितों की संख्या से अधिक संख्या ठीक होने वाले लोगों की है। बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आँकड़ा जारी किया जिसके मुताबिक़, देश में कोविड-19 के कुल 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं, जबकि अबतक 1,35,206 मरीजों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2.76 लाख से ज्यादा हो गई है। सरकार द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार, पिछले २४ घंटे में कोरोना वाइरस के ९९८५ नए मामले सामने आए हैं और २७९ मरीजों की मौत हो गई। बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना के कुल 2,76,583 केस थे। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 7,745 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां कोरोना केसेज की संख्या 90 हजार के पार जा चुकी है। राज्य में अब तक 3,289 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को निर्णय लिया कि गम्भीर रूप से बीमार लोगों को ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, ताकि अस्पतालों में भीड़ कम हो सके।