सौम्या केसरवानी | navpravah.com
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार की कम्युनिटी ट्रांस्मिशन की बात को खारिज किया। एक वक्तव्य जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कोरोना का सामुदायिक प्रसार अभी नहीं हो रहा है, साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी सवाल खड़ा कर दिया।
दिल्ली सरकार की ओर से कल कहा गया था कि राज्य में कोरोनवायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और जितने भी मामले आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है। जिसके बाद केंद्र ने दिल्ली की राज्य सरकार के संक्रमण खोजने के ज़रिए पर भी सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को वाइरस के स्रोत को खोजने को लेकर उसके तौर-तरीकों में बदलाव की अवाश्यकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कंटेनमेंट स्ट्रेटेजी के तहत वायरस के मामलों को ढूंढ निकालने के लिए डोर टू डोर अभियान को और दुरुस्त करने की जरूरत है। सरकार का कहना है कि 11 जिलों में से कुछ बेहतर हालत में भी हैं, लेकिन कई जिलों में ये समस्या जस की तस बनी हुई है।
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि, दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है और संक्रमण के जितने भी मामले आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में नहीं पता चल रहा कि मरीज को संक्रमण कहां से हुआ है। जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनके इस दावे का खंडन करते हुए उनके ही तौर-तरीकों पर सवाल खड़ा कर दिया।