इशिका गुप्ता| navpravah.com
नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर में सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर की जमीन पर बने अवैध मजार पर बुलडोजर चला दिया। जानकारी के अनुसार वह मजार अवैध रूप से करबला कमेटी के द्वारा बनाया गया था।
निगम में करोड़ों रुपए की जमीन पर बने अवैध मजार, दुकानों, शादी घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। इसमें शहर के अफसरों का कहना है कि जो भी गैर धार्मिक कब्जा है उसे ध्वस्त किया जाएगा, और कार्रवाई करने से पहले इन्हीं नोटिस भी दिया गया था जिस पर कोई जवाब नहीं मिला और इसीलिए यह बुलडोजर कार्रवाई हुई। वहीं दूसरी ओर करबला कमेटी ने अवैध कब्जे का विरोध किया और कहा कि यह कब्जा नहीं है। उनका कहना है कि यह कब्जा सैलानी दरबार के नाम पर है।
इस अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी और दुर्ग के कलेक्टर को 120 दिनों में निर्णय लेने का समय दिया गया था।
इसके उपरांत नगर आयुक्त ने कब्जेधारक को तीन दिन पहले ही जमीन खाली करने का नोटिस दिया था एवं समय पर ना कार्य करने पर ही यह बुलडोजर कार्रवाई की गई।