एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वीर मराठा स्टार खिलाड़ी प्रवीण राणा ने कहा कि अब वह अपना पूरा ध्यान प्रो कुश्ती लीग पर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सुल्तांस के सुशील कुमार और यूपी दंगल के अब्दुराखमोनोव बेकजोद को अगर हराते हैं और जीत जाते हैं, तो इस जीत को अपनी मां को सर्मिपत करेंगे।
29 दिसंबर को राणा और सुशील दोनों पहलवानों के बीच एशियाई चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान भिड़ंत हुई थी, इसमें सुशील ने प्रवीण को हरा दिया था। राणा ने कहा, पिछले दिनों साउथ अफ्रीका में हुई कुश्ती सुशील के साथ संघर्षपूर्ण थी। उस कुश्ती में वह केवल एक अंक से हारे थे, लेकिन उनमें इस बात का विश्वास जरूर पैदा हो गया था कि सुशील को हराया जा सकता है।
प्रवीण राणा ने कहा कि कुश्ती के दौरान और उसके बाद जो कुछ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन अब मेरा पूरा ध्यान कुश्ती पर लगा हुआ है और मैं जीत हासिल कर अपनी माँ को ये जीत समर्पित करूंगा। राणा की माँ इस समय तीसरी चरण के कैंसर से जूझ रही हैं।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूएल में उनके प्रदर्शन से ही अंदाजा लग सकता है कि वह सही दिशा में हैं या नहीं, क्योंकि मैं जीत को ही सब कुछ मानता हूँ और इसके लिए वह अपनी सारी ताकत लगा देंगे।