एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केंद्रीय मंत्री रामदस आठवले ने अपने मंत्रिमंडल में सहयोगी केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के संविधान को लेकर विवादित बयान पर उनको चेतावनी दी है। आठवले ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो संविधान को बदलने की कोशिश करेगा हम उसको बदल देंगे।
केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने बातचीत के दौरान अनंत हेगड़े के विवादित बयान पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को बदलना मुमकिन नहीं हैं और वे ऐसा किसी को करने भी नहीं देंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए अठावले ने बहुत ही गुस्से में कहा कि अगर कोई संविधान को बदलने की कोशिश करता है, तो हम उसे ही बदल देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को एक पवित्र किताब मानते हैं और मैं बीजेपी से अपील करता हूं कि संविधान पर अनंत हेगड़े द्वारा दिए गए उनके बयान को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक के एक सभा में अनंत हेगड़े ने संविधान को लेकर विवादित बयान दिया था। हेगड़े ने धर्मनिरपेक्षता को लेकर भी विवादित बातें कही थी। इस बयान के बाद से ही हेगड़े पूरे विपक्ष
के निशाने पर हैं। कांग्रेस उनके इस बयान के लिए उनके खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं
एआईएमआईएम के नेता ने तो हेगड़े के इस बयान के लिए उनकी जुबान काटने तक धमकी दे दी थी।