WWE रेसलर कविता दलाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित

रेसलर कविता दलाल को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

भारत की ओर से WWE की रेसलर कविता दलाल को आनेवाली 20 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फर्स्ट लेडीज अवार्ड से सम्मानित करेंगे। पिछले दिनों कविता दलाल ने भारत की ओर से अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित WWE प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। रेसलर कविता दलाल का सम्मान समारोह का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिल्ली के अशोका होटल में किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा रेसलर कविता दलाल को निमंत्रण भेजा गया है। कविता के भाई ने बताया कि सरकार से निमंत्रण पाने के बाद पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है।    
 
बता दें कि कविता दलाल हरयाणा के जींद की रहने वाली हैं। कविता पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उन्होंने 12वीं तक अपनी पढाई जींद में ही की थी। कविता को बचपन से ही रेसलिंग का शौक था, इसलिए वे अपनी आगे की रेसलिंग की ट्रेनिंग पूरी करने के लिए लखनऊ चले गईं और रेसलिंग की ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्होंने अपनी बी.ए तक की पढाई भी पूरी की। पढाई पूरी करने के बाद 2008 में कविता ने कांस्टेबल के पद पर नौकरी शुरू कर दी। वहीं 2009 में उनकी शादी गौरव से हो गयी, वे भी कांस्टेबल हैं और वॉलीबाल खिलाडी हैं। 
 
कविता के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव होते रहे, वे एक बार जापान में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं। एक समय था, कविता नौकरी के लिए दर-दर भटक रहीं थी और उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण उनको नौकरी पर नहीं लिया गया था। ऐसे बुरे समय में कविता की मदद भारत के WWE खिलाड़ी ग्रेट खली ने की थी। ग्रेट खली ने उनको अपने जालंधर स्थित रेसलिंग इंस्टिट्यूट में ट्रैंनिंग का न्योता दिया और उसके बाद ही उन्हें WWE में पहुँच पाने में सफलता मिली थी। कविता WWE में सलवार सूट में रेसलिंग करने के लिए मशहूर हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.