एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार एनडी गुप्ता को बड़ी राहत मिली है, उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी को मंजूर कर लिया है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ लाभ के पद पर रहने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस खबर से कांग्रेस को झटका लगा है।
कांग्रेस पार्टी ने लाभ के पद पर होने के आधार पर दिल्ली से आप के राज्यसभा उम्मीदवार एन डी गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की थी, जबकि AAP ने कहा था कि उनके उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस ने AAP के राज्यसभा उम्मीदवार एन. डी. गुप्ता की उम्मीदवारी पर आपत्ति दाखिल की है।
गुप्ता को भाजपा, पीएम मोदी और वस्तु एवं सेवा कर का समर्थक बताते हुए माकन ने कहा था कि उन्हें 30 मार्च, 2015 को सरकार के स्वामित्व वाले 1.75 लाख करोड़ रुपए के राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रस्ट का न्यासी नियुक्त किया गया था और ‘वह अभी भी लाभ के उस पद पर बने हुए हैं, वह उम्मीदवारी के अयोग्य हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एन.डी. गुप्ता की यह दलील थी कि उन्होंने 29 दिसम्बर 2017 को नेशनल पेन्शन स्कीम ट्रस्ट के ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था। यह दलील चलने वाली नही है, क्योंकि उन्होंने इस्तीफा देने से पहले 30 दिन का नोटिस देने की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की थी।