IPL 2018 : मयंक अग्रवाल के हो जाएंगे फैन, उन्होंने किया कमाल

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

पंजाब ने आईपीएल 2018 में कल खेले गए मैच में राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर बनाया।

इसके साथ ही पंजाब अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, राजस्थान को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से राजस्थान के लिए अब प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो गई हैं।

इस मैच को जिताने का श्रेय एक बार फिर से लोकेश राहुल को दिया गया, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले राहुल ने इस मैच में एक बार फिर से अर्धशतक जड़ा है।

इस मैच में लोकेश राहुल के बल्ले के साथ-साथ एक कैच ने भी सभी का दिल जीत लिया है। हालांकि, यह कैच दो खिलाड़ियों के बीच एक जुगलबंदी का शानदार नमूना था, लेकिन इस कैच के लिए मयंक अग्रवाल ने सबकी वाहवाही लूटी।

मुजीब ने गेंद डाली और बेन स्टोक्स ने शॉट खेला, गेंद बाउंड्री लाइन के पास पहुंची, बाउंड्री लाइन पर मयंक अग्रवाल खड़े थे, मयंक ने हवा में उड़ते हुए इस कैच पकड़ लिया, लेकिन इसके बाद मयंक अपना बैलेंस खोने लगे, एक बार को लगने लगा कि मयंक गेंद के साथ बाउंड्री लाइन के पार हो जाएगा और चौका या छक्का माना जाएगा।

लेकिन इस मौके पर मयंक अग्रवाल ने शानदार फील्डिंग का परिचय दिया, जैसे ही मयंका बाउंड्री लाइन पार करने लगे उन्होंने गेंद मनोज तिवारी की तरफ उछाल दी, मनोज तिवारी ने भी बिना कोई गलती किए फुर्ती के साथ गेंद को लपक लिया और इस तरह मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी की पार्टनरशिप ने बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.