एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पिछले छह महीने से कोर्ट से बाहर चल रही सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान पर खिसक गईं हैं। जो पिछले सात साल में उनकी सबसे कम रैंकिंग है।
सानिया ने पिछले साल सितंबर से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। तब वह विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज थी। लेकिन इसके बाद उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आ गयी है।
नवीनतम रैंकिंग में सानिया सात पायदान नीचे खिसक गईं हैं और उनके 3260 अंक रह गये हैं। सानिया 2015 और 2016 में अधिकतर समय नंबर एक पर काबिज रही थी।
सानिया मिर्जा सिंगल, डबल और मिक्स्ड मुकाबले खेलती रही हैं। डबल में वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन चुकी सानिया ने 2013 में सिंगल से रिटायरमेंट ले लिया था।
इस बीच एटीपी रैंकिंग में युकी भांबरी को मियामी मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचने का फायदा मिला है और वह दो पायदान ऊपर 105वें स्थान पर पहुंच गये हैं। कंधे की चोट और पेट संबंधी बीमारी के कारण युकी ने डेविस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप-1 के दूसरे दौर में चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भारतीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।