आज भारत बंद है: मेरठ में पुलिस चौकी को लगाई आग, पंजाब में बस और इंटरनेट सेवा बाधित

आज भारत बंद
आज भारत बंद

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवावरण अधिनियम को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, दलित संगठन के लोगों ने ओडिशा के संभलपुर में रेल पटरियों पर जमा हो गए और ट्रेन रोक दी। इसके अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर ट्रेन सेवाएं बाधित की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा और मेरठ में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पूरी तरह से बंद कर दिया है। यहां प्रदर्शनकारियों ने 2 बसों में आग लगा दी है।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया, कि आज भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर पंजाब सरकार ने कल पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं निलंबित रखने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है।

भारत बंद ऐलान के चलते पंजाब में आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पंजाब शिक्षा निदेशालय की मांग पर रविवार देर रात इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी थी। सीबीएसई का कहना है कि, दोनों पेपर की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने कल शाम 5 बजे से लेकर आज रात 11 बजे तक के लिए मोबाइल नेटवर्कों पर प्रदत्त एसएमएस सेवाओं और डोंगल सेवाओं के अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/,4जी/डीसीएमए) के निलंबन का आदेश भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.