एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंग्लैंड दौरा होने वाला है और इससे पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान आया है, विराट का कहना है कि स्विंग गेंदबाजी केवल भारत की समस्या ही नहीं है बल्कि दुनिया की हर क्रिकेट टीम की समस्या है।
विराट का मानना है कि यदि टीम को लय मिल जाए तो आप कुछ भी कर सकते हैं, विराट कोहली आगामी इंग्लैंड दौरे के पर जाने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे, उल्लेखनीय ही कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रही है जहां उसे आयरलैंड से टी20 सीरीज खेलना है।
बता दें कि टीम इंडिया पर अक्सर भी घर के शेर होने का आरोप लगता रहता है, कहा जाता है कि टीम भारतीय उपमहाद्वीप में बढ़िया प्रदर्शन करती हैं जहां की पिचें धीमी होती हैं और स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती हैं।
विराट को एक आक्रमक कप्तान के तौर पर देखा जाता जो मैदान पर साफ दिखाई भी देता है, यहां तक भी कहा जाता है कि अगर विराट को उकसा दिया जाए तो उनका बल्ला ज्यादा ही रन उगलने लगता है।
विराट का बयान दर्शाता है कि वे पूरे जोश के साथ इंग्लैंड दौरे का आगाज करना चाहते हैं, विराट ने पिछला विदेशी दौरा दक्षिण अफ्रीका में किया था जहां टीम इंडिया में पहले दो टेस्ट के बाद शानदार वापसी की थी और तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के बाद वनडे सीरीज में शानदार कप्तानी प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका में पहली बार भारत कोई सीरीज जीत पाया था।