एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस नेताओं की कश्मीर पर बयानबाजी करने से सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कश्मीर में अब तक चले सैन्य ऑपरेशन में आतंकियों से ज्यादा मासूम मारे गए हैं।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आज जो भाषा कांग्रेस पार्टी के नेता बोल रहे हैं, उसका समर्थन लश्कर-ए-तैयबा कर रही है, किस राजनीतिक लाभ के लिए आज कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी हो गई है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सेना कश्मीर में आतंकवादियों से ज्यादा आम जनता को मार रही है, प्रसाद ने कहा कि, उनकी यह टिप्पणी बहुत ही शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है, वोट के लिए राहुल गांधी किसी भी हद तक जा सकते हैं।
आजाद ने कहा था कि केंद्र सरकार कह रही है कि कश्मीर में 600 आतंकी मारे गए, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि आर्मी के कितने जवान मारे गए, कितने कश्मीरियों की आंखें निकाल ली गईं।
आजाद ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को शांति और प्रगति की चिंता है और चुनाव की उसे कोई चिंता नहीं है, उन्होंने कहा, राज्य में गोलियों की आवाज बंद हो जाएं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में तरक्की हो, हम यही चाहते हैं, हमें चुनाव की चिंता नहीं है।
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफ़ुद्दीन सोज ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में जो बातें कही हैं वह उनकी निजी राय है और इनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है, सोज ने कहा, किताब में जो बातें मैंने कहीं, वह मेरी निजी राय है, पार्टी से इसका कोई मतलब नहीं है।