सुनील यादव | Navpravah.com
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मैच है। अगर भारतीय टीम इस मैच को बचाने में असमर्थ होती है, तो भारत के लिए एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना महज सपना बनकर ही रह जाएगा।
सेंचुरियन की पिच की बात की जाए, तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है। पहली पारी में अलग-अलग टीमों ने इस मैदान पर 400 से ज्यादा स्कोर बनाये हैं। इसको देखते हुए भारत के लिए यह टॉस हारना कहीं न कहीं मैच हारने के जैसा ही है। सेंचुरियन की पिच स्पिनरों की मददगार नहीं है। इसलिए भारत केवल एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरा है। तेज उछाल को देखते हुए विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा मौका दिया है और पिछले मैच में फ्लॉप रहे शिखर धवन की जगह के एल राहुल को मौका मिला है। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उनकी ओर से लुन्गिसनी न्गीदी डेब्यू करेंगे।
इस पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 17 मैच जीते हैं, जबकि केवल 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सेंचुरियन में अब तक किसी एशियन टीम ने जीत दर्ज नहीं की है। दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले 8 टेस्ट मैचों में एशियन टीम के खिलाफ सभी मैचों में जीत दर्ज की है। जिसको देखते हुए भारत के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम इस समय विश्व रैंकिंग में नम्बर 1 स्थान पर है।