नृपेंद्र कुमार मौर्य | navpravah.com
नई दिल्ली | पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 30 अगस्त (शनिवार) को भी भारतीय एथलीट एक्शन में हैं। निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब पांच हो गई है। भारत ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
रुबीना ने फाइनल में 211.1 अंक हासिल किए। हालांकि, वे एक समय दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन अंततः तीसरे स्थान पर रहीं। ईरान की जावनमरडी सरेह ने गोल्ड और तुर्की की ओजगान आयसेल ने सिल्वर मेडल जीता।
इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन चार पदक जीतकर सभी को चौंका दिया था। मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर, प्रीति पाल ने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज, और अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) में क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
भारत के इन पदकवीरों ने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इनकी इस जीत ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है। आइए, इन सभी खिलाड़ियों को दिल से बधाई दें और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करें।
भारत के पदकवीर:
अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल
मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल
प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल
मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल
रुबीना फ्रांसि (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल