सुनील यादव | Navpravah.com
ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने अपने प्रतिद्वंदी डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-7, 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा।
नडाल और श्वार्ट्जमैन के बीच चले 3 घंटे और 51 मिनट के इस मैच में श्वार्ट्जमैन ने पहले सेट में नडाल को कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे सेट में अनुभवी नडाल ने पलटवार करते हुए इस सेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता का अगला मैच क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होना है, जिन्होंने पिछली बार उन्हें कड़ी टक्कर दी थी।
मैच के बाद राफेल ने बताया कि श्वार्ट्जमैन मेरे अच्छे मित्र हैं और उन्होंने बेहद अच्छा खेला। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई बार मैच में बेहतरीन सर्विंग की, जिसके कारण यह एक रोमांचक मैच रहा। श्वार्ट्जमैन ने कहा कि मैंने इस मैच में अंत तक सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया और यह मेरे लिए नए साल का पहला बड़ा मैच था। उन्होंने कहा कि इस मैच में मैं लगभग 4 घंटे कोर्ट में टिका रहा और यह आगामी मैचों में मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
बता दें कि आज इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने कार्रेनो बुस्टा को एक कड़े मुकाबले में 7-6, 3-6, 6-7, 6-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।