INDIA-PAK के मैच पर हो सकती है आतंकियों की नज़र

लंदन ।। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (ind vs pak world cup 2019 16 June) की टीम भी आमने-सामने आएंगी। 16 जून को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। इसी बीच इस मुकाबले पर आतंकी हमले की आशंका भी जताई जा रही है। इस मुकाबले की सुरक्षा के बारे में जब सुरक्षा निर्देशक जिल मैकक्रैकन से पुछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया।

जिल मैकक्रैकन ने कहा कि, सभी मैच वाले वेन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हमारे सुरक्षाबल लगातार इंटेलिजेंस से संपर्क साधे हुए हैं, world Cup के किसी भी मैच पर किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है, साथ ही यह भी कहा कि भारत-पाक के बीच होने वाले मैच पर भी किसी भी तरह की खतरे की कोई आशंका नहीं है।

बता दें 16 जून को world Cup (World Cup 2019) में ओल्ड ट्रेफोर्ड के क्रिकेट मैदान पर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। world Cup में भारत-पाकिस्तान सातवीं बार एक दूसरे के सामने होंगे। पाकिस्तान इस बड़े टूर्नामेंट में भारत को एक भी बार हराने में कामयाब नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.