नई दिल्ली ।। रविवार का दिन सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर से खास होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 2 बार की चैंपियन टीम भारत से होगा।
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। भारत का यह टूर्नामेंट में दूसरा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा मैच है। भारतीय टीम के लिए पहले मैच में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था।
बावजूद इसके जबरदस्त फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा पाना टीम इंडिया के लिए टेड़ी खीर साबित होगा। ऑस्ट्रेलिया के जिस एक बल्लेबाज से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खतरा है वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ की पिछली 10 वनडे पारियों के स्कोर नीचे देख सकते हैं।
पिछली 10 वनडे पारियों के अलावा स्मिथ के विश्व कप मैचों के आंकड़े बताते हैं कि वे इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक वे कितने खतरनाक साबित हुए हैं। स्मिथ ने विश्व कप के दौरान अब तक जिन 7 पारियों में बल्लेबाजी की है उनमें उन्होंने क्रमशः 95, 72, 65, 105, 56*, 18, 73 रन स्कोर किये हैं।