पटना ।। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कल एक बड़ा बयान दे दिया कहा हो सकती है नीतीश कुमार की महागठबंधन में दुबारा वापसी , वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा की राजनीति सम्भावनाओं का खेल है और जहा परिस्थितया उल्ट पुलट होगी वही राजनीति भी बदलेगी।
हमारा मकसद एक है और उसको अगर पूरा करना है तो हम सभी को एक ही मंच पर आना होगा। अगर नीतीश कुमार गठबंधन में आना चाहते है तो सभी गठबंधन के नेताओ को एक साथ बैठ कर बात करनी होगी और हम इसपर भी बात करेंगे की भाजपा को हारने में नीतीश कुमार हमारी कितनी मदद कर सकते है।
एक बार फिर से सभी राजनैतिक दल की तरह ईवीएम पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा की हम सभी दलों से अनुरोध करते है की ईवीएम से चुनाव का हमे विरोध करना होगा और चुनाव आयोग से भी अनुरोध करना होगा की चुनाव बैलेट पेपर से कराये जाए। वही दूसरी तरफ माझी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुई बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी नितीश कुमार को महागठबंधन में वापसी को लेकर हामी भरी।
मीडिया ने जब राबड़ी देवी से पूछा की नीतीश कुमार गठबंधन में वापस आ सकते है तो उन्होंने बड़े चतुराई से इसका जवाब दिया और कहा नितीश कुमार का गठबंधन में आना इसका फैसला पार्टी के नेताओ से बात करने के बाद ही होगा।
हम आपको बता दें कि जब जदयू के इफ्तार पार्टी में जीतन राम मांझी अचानक से पहुंचे थे तभी से यह कयास लगाई जा रही थी की बिहार की राजनीती में कुछ उथल पुथल होने वाली है। वही दूसरी ओर नीतीश कुमार ने भी पिछले दिनों मांझी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने एक दूसरे से गले लगाया और बैठ के बाते भी की फिर वही इफ्तार पार्टी में गठबंधन के दूसरे नेता समेत बिहार के दिग्गज नेता भी शामिल थे।