सुनील यादव | Navpravah.com
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी महज 130 रनों पर ढ़ेर हो गई है। पहली पारी में मिले 77 रनों की लीड की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 208 रनों के लक्ष्य दिया है।
कल के 62 रन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए आज दक्षिण अफ्रीका को जल्द ही हासिम अमला के रूप में पारी का तीसरा झटका लगा। उन्होंने महज 4 रन बनाए। इसके बाद एबी डिविलियर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक न सका। एक तरफ से विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा और दूसरे छोर से डिविलियर्स रन बनाते रहे। हालांकि उन्हें 35 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इस पारी में डिविलियर्स हाई स्कोरर रहें।
जीत के लिए मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब भारत उतरेगा तो कप्तान के जहन में यह होगा कि किसी तरह विकेट बचाकर रखा जाए। अगर भारतीय सलामी जोड़ी बेहतर खेलती है, तो भारत के इस मैच को जीतने के आसार और बढ़ेंगे।