एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में अचानक पुलिस और आतंकियों में अचानक मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने अपनी जवाबी कारवाई में एक आतंकी को मार गिराया है। बडगाम जिले के जुहामा में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में 6 जनवरी, 2017 को हुए आइईडी के विस्फोट में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच स्थित गली में एक दुकान के निकट आइईडी लगाया था। धमाके में शहीद हुए पुलिसकर्मी अलगाववादियों की प्रायोजित हड़ताल को देखते हुए इलाके में गश्त कर रहे थे। यह इस साल घाटी में हुआ ऐसा पहला बड़ा आतंकी हमला है जिसमें सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
इससे पहले 31 दिसंबर को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक शिविर पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों के किए गए आत्मघाती हमले में अर्द्धसैनिक बल के पांच कर्मी शहीद हो गए थे।