सेंचुरियन टेस्ट में भी हारा भारत, 2-0 से गंवाई सीरीज 

दुसरा टेस्ट भी हारा भारत

सुनील यादव | Navpravah.com 

सेंचुरियन टेस्ट में भी एक बार फिर भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीकन टीम ने इस मैच को 135 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इस बार भी दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का भारत का सपना पूरा न हो सका। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर 6 विकेट लेने वाले लुन्गिसनी न्गीदी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 

कल के स्कोर 35 से आगे बढ़ते हुए आज भी भारतीय बल्लेबाजों ने संभल कर खेलने की कोशिश की, मगर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक न सका। एक के बाद एक विकेट गिरते रहने से 87 रन पर भारत ने 7 विकेट खो दिया था, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और मुहम्मद शमी ने 54 रनों की साझेदारी कर इस मैच को बचाने की आस जताई थी, लेकिन जल्द ही ये साझेदारी टूटने से भारतीय टीम महज़ 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

सेंचुरियन की पिच पर किसी भी एशियाई टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका का न हारने का रेकोर्ड इस बार भी बरकरार रहा। इस पारी में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी मैच बचाने के लिए काफी नहीं थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे लुन्गिसनी न्गीदी ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी, उन्होंने इस पारी में 6 विकेट झटके। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैं ऑफ़ द मैच चुना गया।  

दक्षिन अफ्रीका में भारतीय टीम का मैच हारने का सिलसिला जारी है। पिछले एक साल से नंबर एक की रेंकिंग पर बरकरार भारतीय टीम के बल्लेबाजों का सही सामंजस्य नहीं बैठ पाना कहीं न कहीं भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। भारतीय टीम इस सीरिज को गवाने के बाद अब आखरी मैच 24 जनवरी को जोहानसबर्ग में अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.