एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इतिहास रचते हुए पहली बार 35000 का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 10,800 के आंकड़े के करीब पहुँच गया। बैंकिंग शेयरों में 300 अंकों की बढ़त की वजह से निफ्टी में 87.40 अंकों की उछाल दर्ज की गई।
बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 35000 का आंकड़ा पार कर लिया। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक लगभग 3 बजे यह 312.89 अंकों की उछाल के साथ 35,083 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिकी शेयर बाज़ार में भी मजबूती देखने को मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंकिंग शेयरों में कर्नाटक बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं इन्फोसिस, जुबिलंट लाइफ, टीवी टुडे जैसे शेयरों में भी जबर्दस्त उछाल देखी गई।