एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चेन्नई में आईपीएल के 11वें सीजन का 27वां मैच चेन्नई और मुंबई के बीच शुरु होने से पहले चेन्नई की टीम के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने एक खास खुलासा किया है।
यह खुलासा सिमंस ने इस साल के आईपीएल का पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के बारे में है। इस सीजन में ब्रावो जहां अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवरों में जहां जीत को सुनिश्चित कर रहे हैं।
ब्रावो की शानदार गेंदबाजी का उदाहरण हैदराबाद के खिलाफ रहा जिसमें अंतिम ओवर में उन्होंने हैदराबाद को जीतने से रोक दिया था। सिमंस ने कहा है कि ब्रावों केवल गेंद और बल्ले से ही कमाल नहीं कर रहे हैं। बल्कि वे चेन्नई के युवा गेंदबाजों के लिए मेंटर की भी भूमिका निभा रहे हैं।
सिमंस ने ब्रावो की तारीफ करते हुए कहा कि ब्रावो के पास जबर्दस्त वेरिएशन है। उनका शानदार अनुभव है, वे मिडिल ओवर्स में खेल पर जबर्दस्त तरीके से नियंत्रण करते हैं। खासतौर पर तब जब हमें जरूरत होती है।
साल 2015 में ब्रेवो ने 16 मैचों में सर्वाधिक 26 विकेट लेकर उस साल की पर्पल कैप हासिल की थी। 22 रनों पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। अब तक किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी ब्रावो के नाम ही है।