सुनील यादव | Navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। श्रीलंका के कप्तान तिसार परेरा ने ड्यू को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
विराट कोहली की अनुपस्थिति में वनडे मैचों में श्रीलंका को धूल चटा चुकी भारतीय टीम कि कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में है। विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार को इस टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। वनडे सीरीज में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में हैं, जिसे देखते हुए आज पहले टी-20 मैच में भी उनसे एक बेहतर इनिंग की आशा है।
भारत और श्रीलंका के बीच हुए पिछले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को उसके घर मे हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 11 टी-20 मैच में भारत ने 7 तो श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच हुई 5 टी-20 सीरीज में भारत ने 4 सीरीज अपने नाम की है, एक सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था।
भारत की ओर से जहां रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी से उम्मीदें हैं, वहीं लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल की अनुपस्थिति में श्रीलंकन टीम युवा कंधो पर सवार है। तिसारा परेरा की कप्तानी में श्रीलंकन टीम ने एक मैच जरूर जीता पर सीरीज गंवा बैठी। टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद श्रीलंकन टीम टी-20 सीरीज जीत कर घर वापसी करना चाहेगी।