एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बुधवार को एअर इंडिया से यात्रा कर रहे यात्री के खाने में कॉक्रोच मिलने की खबर सामने आई है। खाने के प्लेट पर मिले जिंदा कॉक्रोच की घटना से नाराज़ महिला यात्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह नाराजगी जाहिर की है। इसपर कुछ यूजर्स ने भी एअर इंडिया पर अपनी नाराज़गी जताई है। जबकि, अन्य ने एयरइंडिया का मज़ाक बनाया। लोगों ने कहा कि ये तो फिर से नॉन-वेज सर्व करने लगे।
खराब व्यवस्था की शिकार हरिंदर बवेजा नाम की यात्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय एअर इंडिया, आपके दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज पर बिजनेस और फर्स्ट क्लास में यात्रियों के लिए खाने की प्लेट पर कॉक्रोच है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में खाने की प्लेट की तस्वीर अपलोड करते हुए एयर इंडिया को टैग किया है ।
इसके बाद जैसे ही इस पोस्ट पर यूजर्स की नज़र पड़ी, उन्होंने एयरलाइन कंपनी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। वहीं एअर इंडिया ने इस मामले पर माफी मांग ली है। एयरलाइन कंपनी का कहना है कि जांच शुरू कराई गई है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की घटना घटी है। साल 2015 में एक यात्री ने दावा किया था कि उसने फ्लाइट के खाने में छिपकली देखी थी। जबकि, एयरलाइन कंपनी ने उसके आरोप का खंडन कर दिया था।