राजेश सोनी | Navpravah.com
मोदी सरकार ने एक और सख्त फैसला लेते हुए 176 बड़े अधिकारियों को उनके सुस्त रवैये और उम्मीदों पर न खरे उतर पाने के कारण सख्त कार्रवाई की है। मोदी ने ऐसे 176 बड़े अधिकारियों को रिटायरमेंट लेटर थमाया है
मोदी सरकार ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए 176 बड़े अधिकारियों को रिटायरमेंट लेटर देकर अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए हैं। इस कार्रवाई से सभी सरकारी अधिकारियों को स्पष्ट सन्देश जाता है कि अगर आप अपने काम में लापरवाही करेंगे, तो यह सरकार आप पर बिलकुल रहम नहीं करेगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि 176 अधिकारियों को काम में कोताही बरतने के कारण जनहित में सेवा से मुक्त कर दिया गया है।
बता दें कि कार्मिक मंत्रालय ने ऐसे 11,828 अधिकारियों की रिकॉर्ड की समीक्षा की है, इनमें सभी आईएएस, आईपीएस, और भारतीय वन सेवा जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के 2953 अधिकारी हैं। इसके अलावा समूह बी के 19,714 अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड की समीक्षा गई थी। इसे पहले प्रधानमंत्री कई पर सार्वजनिक तौर पर कोताही और लापरवाही करने वाले सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कर्मचारी काम चोरी करते पाए गए, तो उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी काम में लापरवाही करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दे रखी है। अगर उत्तर प्रदेश में कोई लापरवाही करते पाया जाएगा, तो उसे भी रिटायरमेंट लेटर थमा दिया जाएगा।