एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले मिलने की घटना पर योग गुरु रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका विरोध या उपहास नहीं उड़ाना चाहिए, मन में किसी भी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए
उन्होंने कहा कि, विरोध सिद्धांतों, नीतियों पर आधारित हो, अंतर्मन में विरोध नहीं होना चाहिए, राजनीति में आंकड़ों का एक अलग खेल होता है, वक्त बताएगा 2019 में देश का दिल कौन जीत पाएगा, रामदेव बाबा ने कहा कि मोदी सरकार के पास विश्वास मत से वोट पहले से ही ज्यादा था, तो जीत निश्चित थी।
उन्होंने कहा कि, राजनीति में आंकड़ों का एक अलग प्रकार का खेल होता है, उसमें मैं पड़ना नहीं चाहता, इतना जरूर कहता हूं सबको एक ईमानदार कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि देश में बेरोजगारी, गरीबी ,भूख ,अभाव व शिक्षा, असमानता बहुत बड़े मुद्दे हैं।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए, समानता के लिए, सोशल जस्टिस के लिए, अब तक की 11000 लोगों को हमारी संसथा ने नौकरी दी है. 2-3 महीने में 11000 लोगों को नौकरी देंगे, आने वाले समय में 500000 रोजगार उपलब्ध कराना इसको हम सेवा मानते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले मिलने पर नाखुशी जाहिर की और कहा कि इस हाव-भाव से सदन के शिष्टाचार में कमी आई है, उन्होंने कहा, मुझे भी यह पसंद नहीं है, एक शिष्टाचार होता है प्रधानमंत्री पद के लिए, सदन के भीतर सीट पर जब वह बैठे हैं तो वह नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री हैं।