वीडियो वायरल: कांग्रेस विधायक को महिला कांस्टेबल ने जड़ा थप्पड़

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कांस्टेबल और कांग्रेस विधायक के बीच झड़प हो रही है। इतने में अचानक दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं। 
 
दरअसल इस वीडियो में महिला विधायक और महिला कांस्टेबल एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बारिश करते दिख रही हैं। शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायक आशा कुमारी इस मीटिंग में शामिल होने के निकली थीं, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के चलते पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया, जिससे वहां अचानक झड़प हो गई। ऐसे में अचानक गुस्से में आई आशा कुमारी ने वहां उपस्थित एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद तुरंत पलटवार में महिला कांस्टेबल ने भी एमएलए को झापड़ मार दिया।  यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/946647996619374592

इसपर वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं और महिला कांस्टेबल द्वारा दिए गए जवाब को सही बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब सत्ता में ना रहते हुए भी कांग्रेस के लोग इस तरह की हरकत कर सकते हैं तो जरा सोचिए कि अगर कांग्रेस को सत्ता मिल जाए तो क्या होगा। 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर राहुल गांधी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वह शुक्रवार को ही हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। दो भागों में मीटिंग को बांटा गया है। पहले भाग में कांगरा और हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से जिन्होंने चुनाव लड़ा था, उन्हें लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी तो वहीं दूसरे भाग में मंडी और शिमला से जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, उन्हें लेकर चर्चा होगी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से महज 21 सीटें ही जीती हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.