एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अपने प्रतिद्वंदी वित्त मंत्री अरुण जेटली पर फिर से हमला बोला है। अंग्रेजी वेबसाइट OPINDIA में छपे एक आर्टिकल पर स्वामी ने ट्वीट किया है कि, अरुण जेटली ने उस महिला पत्रकार की किताब का विमोचन किया है जो पीएम मोदी की मौत चाहती थी।
OPINDIA के मुताबिक अरुण जेटली ने 28 अप्रैल 2017 को एनडीटीवी की पत्रकार सुनेत्रा चौधरी की किताब का विमोचन किया था, इस किताब का वित्त मंत्रालय अथवा अर्थ और वित्त जगत से कोई लेना-देना नहीं है। पत्रकार सुनेधा चौधरी की किताब का नाम ‘बिहाइंड बार’ है। इस किताब में जेल में वक्त गुजारने वाले मशहूर हस्तियों का वर्णन किया गया है।
सुनेत्रा चौधरी ने एक बार पीएम मोदी को लेकर 30 अक्टूबर 2009 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नरेंद्र मोदी को स्वाइन फ्लू है, मुझे पता नहीं क्यों लेकिन ये खबर मुझे सचमुच में एक्साइटमेंट दे रही है।साल 2009 में भारत में स्वाइन फ्लू तेजी से फैला था, उस समय स्वाइन फ्लू से 1000 लोगों की मौत हो गयी थी। वेबसाइट के मुताबिक 30 अक्टूबर 2009 को गुजरात सरकार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी जो कि उस वक्त गुजरात के सीएम थे और रूस के दौरे से तुरंत लौटे थे, उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है।
सुब्रमण्यन स्वामी वित्त मंत्री अरुण जेटली पर अक्सर हमला करते रहते हैं। दोनों के बीच शीत युद्ध जैसी स्थिति रहती है। सुब्रमण्यन स्वामी जेटली के कई फैसलों की आलोचना कर चुके हैं।