एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यूपी सरकार ने आगरा नगर निगम में डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाने का आदेश दे दिया है, बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग योगी सरकार को एक पत्र दिया था।
उस पत्र में जगन प्रसाद गर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था कि परिसर में डॉ. भीम राव आंबेडकर की दो मूर्तियां लगी हैं, जिसे बदलकर वहां भारतीय जन संघ के नायक और समाज सेवक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगनी चाहिए।
उपनिदेशक अजय कुमार अग्रवाल के दस्तखत वाले आदेश में कहा गया है कि अगर प्रतिमा बदलने पर कोई बवाल होता है तो आगरा जिला प्रशासन और एसएसपी कानून-व्यवस्था को संभालेंगे।
विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने एक निजी चैनल से फोन पर कहा कि यह फैसला किसी का अपमान या भावना आहत करने के लिए नहीं बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने दलित अधिकारों के लिए भी लड़ाई लड़ी और उनकी प्रतिमा से दलितों को गर्व होगा, आगरा नगर निगम में आंबेडकर की दो प्रतिमाएं हैं, इनमें एक का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा के शासनकाल में किया था और दूसरी उससे पहले की है, इसे कहीं और लगाया जा सकता है।