एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah
भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया दिया है। बीएसएफ ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को दिया है।
बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तान का बंकर उड़ा दिया, इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हो गया है। बीएसएफ ने 18 मई को पाकिस्तानी की तरफ से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद यह कार्रवाई की।
पाकिस्तान की तरफ से हुई इस गोलीबारी में एक जवान समेत 5 नागरिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने मोर्टार से बीएसएफ पोस्ट और उससे सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था।
इसी का जवाब देते हुए बीएसएफ ने कल पश्चिमी सीमा पर सैन्य दस्ते ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार एक पाकिस्तानी बंकर पर गोले दागे, बीएसएफ ने सीमा पार एक बंकर ध्वस्त कर दिया।
इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है, इस रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।