सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो जाने के कारण गिर पड़े, उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि, वे वहां पर महात्मा फुले कृषि कॉलेज के दीक्षांत समारोह के लिए पहुंचे हुए थे, उसी समय अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
कुछ समय बाद नितिन गडकरी ने एक बयान जारी करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मैं बेहोश हो गया था, बाद में मैंने अपना ब्लड शुगर और अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया, और इसके रिपोर्ट्स सामान्य आए हैं।
जानकारी के मुताबिक स्टेज पर वे राष्ट्रगान के दौरान खड़े हो रहे थे, तभी अचानक से बेहोश होकर गिर गए, केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर ये बताया गया है कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वे आगे के निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए हैं।
बता दें कि इसके पहले भी नितिन गडकरी की तबीयत कार्यक्रम के दौरान खराब हो चुकी है, कुछ समय पहले भी एक रैली के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी।