सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गुजरात में भाजपा ने सरकार तो बना ली है, लेकिन अंतर्कलह अभी भी जस का तस बना हुआ है। ख़बर के अनुसार, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है, क्योंकि वे तीन अहम मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज़ हैं। पिछली सरकार में उनके पास 3 मंत्रालय थे वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व, लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है।
नितिन पटेल को मनाने खुद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गए थे, जिसके बाद वे 5 बजे शुरू होने वाली बैठक में रात नौ बजे पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, नितिन पटेल ने कहा है कि उन्हें वित्त मंत्रालय दिया जाये, अगर उन्हें वित्त मंत्रालय नहीं मिलेगा, तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं।
नितिन पटेल को वित्त मंत्रालय नहीं दिया गया है, क्योंकि वित्त मंत्रालय इस बार सौरभ पटेल को दे दिया गया है, इसी से नितिन नाराज हैं। वित्त मंत्रालय पिछली आनंदीबेन पटेल और विजय रुपाणी की सरकार में नितिन पटेल के पास था। गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थी और कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी, जीत के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री और नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री के रूप में चुना था।