एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सेंसर बोर्ड की कमेटी ने फिल्म पद्मावती को ख़ारिज कर दिया है। शुरू से ही फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत समाज में द्वंद की स्थिति है और इस फिल्म को लेकर कई जगह प्रदर्शन भी हुए हैं।
इसके बाद फिल्म रिलीज़ को लेकर चल रहे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी बनाई थी। जिसमें राजपूत समाज और राजस्थान के राजघराने के लोग थे, लेकिन इस कमेटी ने फिल्म पद्मावती को देखने के बाद इसे नकार कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने फ़िल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले विशेषज्ञों की एक पैनल को फिल्म दिखाई। सूत्रों के मुताबिक पैनल को पद्मावती फिल्म में कई चीज़ों को लेकर ऐतराज़ है।
फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी, मगर फिल्म के विरोध के चलते रिलीज़ नही हुई। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान मारपीट भी हुई थी। इस फिल्म को लेकर राजपूत समाज का कहना है कि इसमें पद्मावती को सही रूप में नहीं दिखाया गया है।