एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने चारा घोटाले में दोषी पाते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। लालू के जेल जाने के बाद से बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है और इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी हो रही है। तेजस्वी यादव पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा की यह पूरी कवायद भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बताने के लिए है। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने पिता लालू प्रसाद को “शेर” बताकर संबोधित किया था।
वहीं शुक्रवार को तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘पिंजड़े के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय। आगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो व्यक्ति जेल में बंद होगा, उसे तो दर्द होगा ही और वह इसे बयां भी करेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज लालूजी अपनी करनी के कारण जेल रूपी पिंजरे में बंद हैं, और फफक रहे हैं। उनकी हालत ‘पिंजड़े के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय’ वाली हो गई है।
न्यायपालिका तो अब सजा बताने वाली है। अगर लालू जैसे लोगों को शेर बताने की कवायद है, तब तो ऐसे लोगों का राजनीति में भगवान ही मालिक है। तेजस्वी ने गुरुवार को बिहार की धरती को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि बताते हुए कहा था कि फिर प्रकाश की जय होगी। इसे पहले भी लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर लालू प्रसाद भाजपा का साथ देते तो उनको हरीशचंद्र साबित कर दिया जाता।