अमीरात एयरलाइन्स पर भड़के शिखर धवन, दुबई एयरपोर्ट पर फंसे बीवी, बच्चे 

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
 
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के गुस्से का पारा बढ़ता नज़र आ रहा है। धवन ने ट्विटर के जरीए अमीरात एयरलाइन्स पर अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल यह इसलिए किया गया है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कैपटाउन जाते समय धवन के परिवार को कागज़ी जानकारी न होने के चलते दुबई एअरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।  
 
जहाँ धवन इस वक्त इंडियन क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के तहत कैपटाउन पहुंच चुके हैं, वहीं उनके बीवी आयशा और बच्चे इस वक्त दुबई एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं। धवन ने अपने गुस्से को ट्वीट के जरीए लोगों के समक्ष रखा है और इस बर्ताव की कड़ी निंदा की। उनसे दुबई में उनके बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया, लेकिन उस वक्त उनके पास वह सारे दस्तावेज मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्हें अपने परिवार को दुबई में ही छोड़कर कैपटाउन आना पड़ गया।

धवन ने अमीरात एयरलाइन्स के इस बर्ताव को अनप्रोफेशनल करार देते हुए ट्वीट किया कि अमीरात एयरलाइन्स का बर्ताव बेहद ही अनप्रोफेशनल रहा। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था, लेकिन दुबई में मुझे बताया गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर सकते। मुझसे एयरपोर्ट पर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी सारे दस्तावेज मांगे गए, जो कि उस वक्त  मेरे पास नहीं थे।
 
धवन ने आगे लिखा, वह लोग अभी भी दुबई एयरपोर्ट पर ही हैं, वह सभी दस्तावेजों का इंतजार कर रहे हैं। अमीरात एयरलाइन्स ने इस तरह की जानकारी उस वक्त क्यों नहीं दी, जब हम लोग मुंबई से उड़ान भर रहे थे। एयरलाइन्स का एक कर्मचारी तो बिना वजह ही क्रोधित हो गया।

बता दें कि शिखर धवन इस वक्त बाकी इंडियन क्रिकेटर्स के साथ कैपटाउन पहुंच चुके हैं। 56 दिन के इस दौरे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, छह वनडे मैच और तीन टी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.