एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हमेशा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने फिर से विवादित बयान दिया है। बिप्लब देव ने कहा कि उनकी सरकार को कोई हाथ नहीं लगा सकता।
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, सरकार के कामों में कोई उंगली नहीं कर सकता। कोई नाखून नहीं चला सकता, अगर उनकी सरकार में कोई नाखून चलाएगा तो उनके नाखून काट दिए जाएंगे। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा, सुबह 8 बजे सब्जी वाला लौकी लेकर आता है। 9 बजे तक ये खराब हो जाती हैं कि लोग लौकी को जांचने के लिए नाखून लगाकर देखते हैं और लौकी को ऐसा कर देते हैं कि ऐसा मेरी सरकार के साथ नहीं होने चाहिए। मेरी सरकार में कोई नाखून नहीं मार सकता है। और अगर कोई ऐसा करेगा उसके नाखून काट देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि, युवा कई सालों से राजनीतिक दलों के पीछे भागते रहते हैं। ताकि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए। ऐसा कर वे अपनी जिंदगी का अहम समय बर्बाद कर देते हैं। अगर इससे अच्छा युवा पान की दुकान खोल लेते तो अब तक उनका बैंक बैलेंस पांच लाख रुपये तक पहुंच चुका होता।