एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक्शन स्टार जैकी चेन की बेटी एटा नग ने दावा किया है कि उनके पास रहने के लिए छत नहीं है और सड़कों पर रहने को मजबूर है। 18 साल की एटा एनजी अपनी गर्लफ्रेंड एंडी ऑटम के साथ यहां रह रही हैं। एटा का कहना है कि उनके समलैंगिक संबंधों के कारण उनके माता – पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया। एटा (18) और उनकी प्रेमिका एंडी ऑटम ने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो हॉन्ग कॉन्ग के ब्रिज के नीचे रह रही हैं।
एटा ने कहा है कि उनकी इस हालत के लिए उनके होमोफोबिक पैरेंट्स जिम्मेदार हैं। एटा ने कहा , समलैंगिक रिश्तों से घृणा करने वाले माता – पिता की वजह से हम एक माह से बेघर हैं। कई रातें हमने पुल के नीचे और अन्य स्थानों पर बिताई।
हम पुलिस के पास , अस्पताल , फूड बैंक , एलजीबीटीक्यू समुदायों के आश्रय गृह गए लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। हमें नहीं पता कि ऐसे हालात में हम क्या करें। हम बस चाहते हैं कि लोग इस बात को जानें कि यहां क्या चल रहा है। ये बहुत बेतुका है कि ऐसे हालात में कोई आपकी मदद नहीं कर रहा। मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा।
आप को बता दें, एटा, जैकी चैन और पूर्व ब्यूटी क्वीन एलायने एनजी की बेटी हैं वहीं एलायने ने वेबसाइट से बातचीत में अपनी बेटी एटा के दावे को झूठा बताया है। एलायने ने कहा कि एटा को नौकरी ढूंढ़ने की जरूरत है। एलायने ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर उनके पास पैसे नहीं हैं तो उन्हें जाकर काम ढूंढ़ना चाहिए।
उन्हें इस तरह का वीडियो बनाकर लोगों को अपनी हालत और ये बताने की जरूरत नहीं है कि एटा के पिता कौन हैं। दुनिया भर में लोग मेहनत करते हैं और अपना खर्च उठाते हैं। कोई पैसे कमाने के लिए किसी और के फेम पर निर्भर नहीं रहता।














