सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
राहुल गांधी ने कल कांग्रेस अध्यक्ष पद की आधिकारिक तौर पर कमान संभाल ली है। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला, इससे पहले सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष थीं।
पार्टी की कमान सौंपने के बाद सोनिया गांधी अब कुछ समय का ब्रेक चाहती हैं, सोनिया अब इटली अपनी मां के पास जाना चाहती हैं। लेकिन, पार्टी के लोग चाहते हैं कि सोनिया महत्वपूर्ण एवाइजर के तौर पर उनसे जुड़े रहें, ताकि वे उनसे सलाह ले सकें।
राहुल की ताजपोशी के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे, वहीं सोनिया गांधी ने इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर अपनी आखिरी स्पीच दी।
सोनिया ने स्पीच में राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि उसने बचपन से ही पिता का अपार दुख झेला है। उसने राजनीति में निजी हमलों का सामना किया है, जिसने उसे और निडर बनाया, आगे वे पार्टी की कमान बड़ी निष्ठा से सम्भालेगें।