एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
रेप के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं, लेकिन उनके भक्त आज भी पहले की तरह उनकी पूजा करते हैं। हाल ही में जोधपुर में हुई एक घटना सामने आई है, जिससे पता चलता है कि आज भी लोग आसाराम को पूजते हैं।
जोधपुर कोर्ट के बाहर सिक्किम हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सुंदर नाथ भार्गव ने आसाराम के पैर छू लिए, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। कोर्ट में रेप के मामले में रोजाना सुनवाई की जा रही है, जिसके कारण रोज ही आसाराम को जेल से कोर्ट लाया जाता है।
शनिवार को जब आसाराम कोर्ट में आये, तब वहां मौजूद जस्टिस भार्गव ने सभी लोगों के सामने उसके सम्मान में पैर छू लिए। इतना ही नहीं पूर्व चीफ जस्टिस के साथ दो सुरक्षा कर्मियों ने भी ऐसा किया।
इंडिया टुडे के खबर के अनुसार, इस मामले में जब बाद में जस्टिस भार्गव से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने जोधपुर आए थे, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि आसाराम को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया जाएगा, तब वह उनके दर्शन के लिए कोर्ट पहुंच गए।
एक नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में अगस्त 2013 में जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार कर लिया था, चार साल से आसाराम जेल में ही हैं। आसाराम ने कई बार कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है, लेकिन उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। आसाराम के जेल जाने के बाद उसके बेटे नारायण सांईं को भी यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया।