सुनील यादव | Navpravah.com
दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम अधिकारियों ने दो अपराधियों को हिरासत में लिया है। इन अपराधियों के पास से दो सिलेंडर के आकार के ‘सोने के बार’ बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत बाजार में 56,69,400 रुपये है।
इन अपराधियों ने बेहद शातिर तरीके से इन सोने के बार्स को छुपाकर ले जाने की योजना बनाई थी। इसके लिए अपराधियों ने एक माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल किया, जिसमें इन बार्स को आसानी से छुपाकर प्रशासन से बचकर निकल सकें।
बता दें कि कस्टम अधिकारियों की सख्त निगरानी के चलते ये अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। अधिकारियों ने इन्हें रंगे हाथ सोने के दो बार्स के साथ धर दबोचा। ताजा जानकारी के अनुसार, अभी इनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि इनके पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।