एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कश्मीर घाटी में शहरी स्थानीय निकायों के 49 वार्डों में पांच घंटे के अंदर मात्र दो प्रतिशत ही मतदान हुआ, घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में दूसरे चरण का मतदान सुबह छह बजे शुरु हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि पहले पांच घंटों में 2.20 लाख मतदाताओं में से केवल 1.8 प्रतिशत ने ही वोट डाले, सुबह 6 बजे से शुरू हुए मतदान में शामिल होने के लिए लोग पोलिंग बूथों पर कतार में लगे दिखे। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, चुनाव वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का गश्त बढ़ा दिया गया है, ताकि जनता के बीच किसी तरह का खौफ न रहे।
दूसरे चरण में राज्य में 165 वार्ड पर वोटिंग हो रही है, इस चरण में करीब 200 से अधिक प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 62 को निर्विरोधी विजय घोषित कर दिया गया है, वहीं करीब 50 वार्ड वार्ड ऐसे हैं, जहां किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है।
दूसरे चरण में करीब डेढ़ लाख से अधिक वोटर हैं। जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले की अनंतनाग म्यूनिसिपल कारपोरेशन के 25 वार्ड में से 16 पर वोटिंग हो रही है, यहां 47 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं।