सौम्या केसरवानी | navpravah.com
नई दिल्ली | कांग्रेस की नेता सिमी रोज़बेल के पार्टी पर ‘कास्टिंग काउच’ का आरोप लगाने से राजनीतिक हलके में खलबली मच गई। सिमी ने बताया कि यहां पर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए समझौते करने पड़ते हैं, ये बातें अंदर की हैं जो मैं बता रही हूं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तुलना फिल्म इंडस्ट्री में लगने वाले आरोपों से की।
महिला नेता के खिलाफ पार्टी ने बड़ा ऐक्शन लिया है और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है। सिमी रोजवेल ने यह बातें एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कही। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के चलते सिमी रोजबेल जॉन के ऊपर यह कार्रवाई की गई है।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दावा किया है कि सिमी विपक्षियों के साथ मिलकर पार्टी की छवि खराब कर रही हैं। सिमी रोजबेल जॉन ने एक निजी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि कई बार पार्टी में आगे बढ़ने के लिए महिला नेताओं को पुरूष नेताओं को इंप्रेस करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कहा कि यहां टैलेंट या अनुभव काम नहीं आता है।
सिमी ने विपक्ष के नेता वीडी सतीशन के ऊपर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, हालांकि सतीशन ने इन आरोपों को झूठा करार दिया था। गौरतलब है कि केरल फिल्म इंडस्ट्री में मी टू की मुहिम चल रही है, जिसमें कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं।