एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज पाकिस्तान चले गए हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से दिए गए आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल होने गए सिद्धू ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने पाकिस्तान रवाना होने से पहले अटारी-वाघा सीमा पर मीडिया से कहा, मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कर्जदार हूं, साथ ही उन्होंने अपने को भारत सरकार का भी कर्जदार बताया।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने करतारपुर गलियारा के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का न्योता रविवार को अस्वीकार कर दिया था, जबकि उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने खुशी-खुशी यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को लिखे एक पत्र में कहा कि, यह एक ऐतिहासिक अवसर है लेकिन उन्हें इसमें उपस्थित नहीं हो पाने के लिए अफसोस है, उन्होंने अपने राज्य में होने वाले आतंकी हमलों और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या किए जाने को इसकी वजह बताया था।
इस समारोह में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी मौजूद होंगे. सिद्धू ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पत्र लिख कर शिलान्यास समारोह के लिए उनका न्योता स्वीकार कर लिया था।
उन्होंने कुरैशी को लिखा, बड़े ही सम्मान और अपार हर्ष के साथ मैं 28 नवंबर को करतारपुर साहिब में शिलान्यास समारोह में शामिल होने का आपका न्योता स्वीकार करता हूं, इस मौके पर मैं आपसे मिलने की आशा करता हूं।