एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
प्रवीण तोगड़िया के आरोपों को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर अपने मुखपत्र सामना के द्वारा निशाना साधा है। शिवसेना ने पीएम मोदी और अमित शाह से विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के हत्या की साजिश रचे जाने के संबंधी दावे पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है। शिवसेना ने कहा कि तोगड़िया जैसे जोरदार भाषण करने वाले लोगों की आँखों में आंसू देखकर हैरानी होती है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा है कि जब भारत में हिंदुत्व समर्थक लोगों को अपनी जान का भय हो, तो मोदी और शाह को देश के सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। भाजपा सरकार आने के बाद एल के अडवाणी समेत कई नेताओं की आवाज बंद हो गई है। शिवसेना ने आगे कहा कि अब यही देखा जाना बाकी है कि विहिप नेता ने आरोप लगाया है कि उन्हें चुप कराने की साजिश की गई थी, अब ऐसे लोगों को क्या उपाधि दी जाएगी।
शिवसेना ने अपने संपादकीय में आगे लिखा कि मंच से जोरदार भाषण करने वाले तोगड़िया जैसे नेता को आंसू बहाते और अपने जीवन के लिए भयभीत देखकर हैरानी होती है। हिन्दुत्वादी नेता वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे ने कभी आंसू नहीं बहाया या अपनी बेबसी नहीं दिखाई। यह दुख की बात है कि हिन्दुत्वादी नेता समझे जाने वाले तोगड़िया की हालत ऐसी है कि उन्हें आंसू बहाने पड़े। क्या हत्यारे पुलिसकर्मियों के वेश में तोगड़िया तक पहुँचने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को विहिप प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजे जाने की कोई जानकारी नहीं थी।