एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जीएसटी काउंसिल की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए। जिसके तहत देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि जीएसटी की दरों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बैठक में 29 चीजों पर से जीएसटी पूरी तरह हटा ली गई है। जबकि, 49 चीजों पर जीएसटी की दर को घटाया गया है। इस तरह कुल 78 चीजों पर टैक्स में राहत देने का फैसला लिया गया है।
जीएसटी बैठक की खास बातें-
_इस बैठक में जीएसटी रिटर्न फाइलिंग को आसान बनाने को लेकर चर्चा हुई।
_ई-वे बिल का ट्रायल शुरू हो चुका है।
_1 फ़रवरी से ई-वे बिल लोड करना अनिवार्य होगा।
_53 सेवाओं पर जीएसटी घटाने पर सहमति बनीं।
_कम्पोजिशन स्कीम पर भी चर्चा हुई।
_कम्पोजीशन स्कीम से अब तक सरकारी खजाने मे 307 करोड़ रुपए ही आये।
_GSTR-3B रिटर्न फायलिंग अब शुरू होगी।
_35 हजार करोड़ केंद्र और राज्य सरकार के बीच बांटे जाएंगे।
_डायरेक्ट टेक्सेशन पर सरकार जोर डालेगी।
जीएसटी काउंसिल की 25वीं मीटिंग से लोगों को उम्मीदें थी। लेकिन जीएसटी काउंसिल ने पेट्रोलियम पदार्थों पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में रियल ईस्टेट सेक्टर को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई।
बता दें कि गुरूवार को मीटिंग से पहले कहा जा रहा था कि मीटिंग में कृषि उपकरणों, इलेक्ट्रिक वेहिकल्स, ऑनलाइन सेवाओं और हैंडिक्राफ्ट्स पर जीएसटी की दरों में कमी की जा सकती है।