एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने दलितों के लिए एक बार फिर मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि देश में 70 फिसदी दलित ऐसे हैं, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। इसलिए हर दलित को 5 एकड़ जमीन दी जानी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को हैदराबाद में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी जेल में बंद दलित नेता कृष्णा मडीगा से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने यहाँ मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी सरकार और पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी की मांगों से सहमत नहीं होने पर उसकी आजादी, मौलिक व् संवैधानिक अधिकारों को कम कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि वह विचारों से सक्षम लोगों के साथ देश में दलितों के उत्थान के लिए योजना बना रहे हैं। मडीगा से मिलने के बाद मेवाणी ने कहा कि जमीन एक बड़ा मुद्दा है। हर दलित को 5 एकड़ जमीन देना चाहिए। मडिगा आरक्षण पोराता समिति के संस्थापक कृष्णा मडीगा को अनुसूचित जाति वर्गीकरण के लिए चलाए गए प्रदर्शन के कारण जेल हो गई थी।
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि आने वाले दिनों में मडीगा कृष्णा और अन्य दलित व प्रगतिशील संगठन एक बहुत बड़ा गठबंधन तैयार करेंगे, जो आरक्षण और भू-अधिकारों के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा कि भूमि, मेरे दिल से जुड़ा हुआ विषय है। प्रत्येक भूमिहीन के लिए गुजरात में हम पांच एकड़ जमीन की मांग कर रहे हैं।’