एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अपनी रैंकिंग बढाने के चक्कर में अक्सर बच्चों को नक़ल करते पकड़ा जाता है, लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी नक़ल करते धरा गया है। तमिलनाडु में एक आईपीएस अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मेन्स की परीक्षा दे रहे थे। ये अधिकारी ब्लूटूथ के ज़रिये नक़ल करने में लगा हुआ था, तभी परीक्षा नियंत्रक ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इस अधिकारी की पहचान सफीर करीम के रूप में हुई है और वह वर्तमान में तिरुनेलवेल्ली जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात है। नकल के लिए वह अपने साथ गैजेट लाया था। ये आईपीएस अधिकारी IAS या IFS बनने के लिए इस बार की मेन्स परीक्षा में प्रयास कर रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक़, अधिकारी को उसकी पत्नी हैदराबाद में बैठकर नक़ल करा रही थी। पत्नी को भी हैदराबाद से हिरासत में ले लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीम को परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर हैदराबाद में मौजूद अपनी पत्नी से संपर्क करते पाया गया। पुलिस ने करीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी का सेंटर चेन्नई ने एग्मोर गर्ल्स स्कूल में पड़ा था। लेकिन परीक्षा के दौरान साहब ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी बात करते हुए सवालों के उत्तर पूछ रहे थे। करीम की पत्नी हैदराबाद में बैठकर सवालों का जवाब दे रही थी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
बता दें कि साल 2014 आईपीएस अधिकारी तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी में एएसपी के पद पर तैनात है। जिस वक्त सफीर परीक्षा हॉल में बैठकर अपनी पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहे थे, इसी दौरान उन्हें इन्विजिलेटर (परीक्षा निरीक्षक) ने देख लिया। जिसके बाद प्रशासन ने एग्जाम हॉल के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस यूज करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया। आईपीएस अधिकारी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसें भी प्राप्त हुई हैं।