राजेश सोनी । Navpravah.com
अब कांग्रेस पार्टी पर कहीं न कहीं सवाल उठना जायज है कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव होते हैं। महाराष्ट्र के कांग्रेस सचिव शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। शहजाद का कहना है कि राहुल गाँधी का कांग्रेस अध्यक्ष बना तय है चुनाव सिर्फ दिखावे के लिए किए जा रहे हैं।
बता दें कि एक निजी न्यूज़ चैनल के हाथ ऑडियो टेप लगा है, जिसमें शहज़ाद कांग्रेस पार्टी के उन दावों पर सवाल उठा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी का कहना था कि अध्यक्ष पद के लिए एकदम निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव कराए जा रहे है। इस लीक ऑडियो टेप में जो आवाजें सुनाई दे रही हैं, वे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और शहजाद पूनावाला की बताई जा रहीं हैं।
लीक टेप की बातचीत में शहजाद मनीष तिवारी से कह रहे हैं कि मैंने प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए एक भी सिंगल बैलेट पेपर नहीं देखा है। बैलेट पेपर राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अनिवार्य है। इस बात का तिवारी ने शहजाद को जवाब दिया कि यह पार्टी से बाहर का एक तरफ़ा टिकट है।
शहजाद ने आगे कहा कि मुझे कोई पद का लालच नहीं है न कि मैं किसी पार्टी से टिकट चाहता हूँ। और हमारी पार्टी एक परिवार के वंशवाद को झेलेगी। जिसके कारण चुनाव दर चुनाव हमारे पार्टी का प्रदर्शन निचले स्तर पर जा रहा है। शहजाद ने कांग्रेस पार्टी आरोप लगते हुए कहा कि यह पार्टी तो स्वामित्व पार्टी है।