एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री रुपाणी एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उसी सभा में शहीद बीएसएफ जवान की बेटी मुख्यमंत्री रुपाणी से मिलना चाहती थी, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। गुजरात महिला पुलिस कर्मियों ने शहीद की बेटी को सभा से घसीटकर बाहर निकाल दिया।
इस महिला की पहचान रूपल तडवी के नाम से हुई है। रूपल लम्बे समय से अपना हक पाने के लिए संघर्ष कर रही है। रूपल के पिता बीएसएफ के जवान थे और वे शरहद पर देश के लिए शहीद हो गए थे। पिता के शहादत के बाद गुजरात सरकार ने रूपल के परिवार को जमीन देने का वादा किया था, लेकिन अब तक उस शहीद के परिवार को जमीन नहीं मिली हैं।
बता दें कि रुपाणी एक सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय भीड़ में से एक लड़की चिल्लाते हुए मंच के तरफ दौड़ी और चिल्लाने लगी, मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हूँ। इससे पहले कि वो लड़की मुख्यमंत्री तक पहुँच पाती, तब तक महिला पुलिस कर्मियों ने उस लड़की को घसीटकर सभा से बाहर निकाल दिया। रुपाणी ने उस लड़की को अपने तरफ आते हुए देखा और उसे मिलने का आश्वासन दिया, लेकिन मुलाकात हो नहीं पाई। अब इस शहीद की बेटी के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो गया है।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा का अहंकार चरम पर है। उन्होंने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा लोगों से शेयर किया और लिखा कि यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है।